आशिषा सिंह राजपूत, नई दिल्ली
सुरेश रैना ने अपने टि्वटर हैंडल पर इरफान पठान को उनकी पहली तमिल फिल्म “कोबरा” के लिए बधाई देखकर उनके आने वाले जीवन के लिए ढेर सारी कामयाबी और सफलता के लिए कामना की।
इरफान पठान की डेब्यू फिल्म ‘कोबरा’
क्रिकेट ग्राउंड पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की छाप छोड़ने वाले इस क्रिकेटर ने सिनेमा पर्दे पर अपनी एक नई छवि बनाने जा रहे हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जल्द ही बड़े पर्दे पर अदाकारी करते नजर आएंगे। उनकी स्विंग गेंदबाजी आज तक लोगों को याद है। और ऐसी ही कुछ अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर लिया है। वह जल्द ही तमिल फिल्म ‘कोबरा’ अदाकारी करते दिखाई देंगे। बता दे कि उनकी पहली फिल्म का टीजर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
रैना ने किया पठान की फिल्म को शेयर
इरफान पठान की पहली फिल्म का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा उनकी अदाकारी की सराहना हो रही है। वहीं सुरेश रैना ने भी पहली फिल्म ‘कोबरा’ का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए, पठान को ढेर सारी बधाइयां दी। सुरेश रैना ने ट्वीट में लिखा कि फिल्म का टीजर देखकर बेहद खुश हैं। साथ ही साथ उन्होंने इरफान पठान को भाई कह संबोधित करते हुए उनके लिए सफलता और कामयाबी की ईश्वर से कामना की।
So happy for your movie my brother @IrfanPathan .. Wishing you all the luck & success🙌 pic.twitter.com/kG2FqXyRZM
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 11, 2021
पिछले वर्ष अपने जन्मदिन पर इरफान ने दी थी न्यूज़
भले इरफान पठान की पहली तमिल फिल्म कोबरा का टीजर अभी रिलीज हुआ हो। लेकिन इस बात की घोषणा इरफान पठान ने पिछले वर्ष 29 अक्टबूर को अपने 36वें जन्मदिन के अवसर पर कर दी थी। बता दें कि इस फिल्म की जानकारी अपने फैंस से शेयर करते वक्त इरफान पठान ने अपनी फिल्म से जुड़ा अपना पहला लुक भी लोगों से साझा किया था।