आशिषा सिंह राजपूत, नई दिल्ली
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा, ट्रैक्टर रैली में किसानों का उग्रवादी होना, पुलिसकर्मी और किसानों के बीच हुई झड़प और लाल किले पर बवाल ऐसे गंभीर हालात के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जानिए क्या कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने-
ट्वीट कर क्या कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुए अराजकता से पूरे देश में अशांति का माहौल है। ऐसे में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर हुए बवाल में पीएमओ के करीबी भाजपा नेता का हाथ हो सकता है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में दिल्ली में हुई अहिंसा को चेक कर सही जानकारी की भी मांग की। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि “एक उहापोह है, नकली या दुश्मनों की फर्जी आईडी हो सकती है, जो पीएमओ में उच्च स्थानों के करीब भाजपा सदस्य ने लाल किले पर हुए बवाल में भड़काऊ व्यक्ति के तौर पर काम किया है। इसे चेक करके जानकारी दें।’
There is a buzz, could be fake, or fake IDs of enemies that a BJP member close to high places in PMO acted as a agent provocateur in the Red Fort drama. Please check out and inform
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 27, 2021
क्या पीएम मोदी और अमित शाह की छवि धूमिल करने की कोशिश
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश में हुई अशांति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हुई अराजकता,अशांति और लाल किले पर हुई असामान्य घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इस घटना से अपना सम्मान खो दिया है।
दीप सिद्धू से जुड़े ट्वीट को किया रिट्वीट
बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने अपने अगले ट्वीट में पंजाबी अभिनेता और सिंगर दीप सिद्धू से जुड़ी एक ट्वीट को रिट्वीट किया। आपको बता दें कि दीप सिद्धू से जुड़े इस ट्वीट में लिखा गया था कि ‘लाल किले की हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू भाजपा सांसद सनी देओल का कैंपेन मैनेजर रह चुका है।’ वहीं पहले से ही सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू का नाम लाल किले पर हुए बवाल में शामिल होने की वजह से वायरल हो रहा था।