आशिषा सिंह राजपूत, नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है।
उसी का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। वहीं
दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाते ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नए नियम बनाने के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA)
नागरिकता संशोधन बिल पिछले साल 2019 में ही संसद से पास होकर कानून बन गया था। लेकिन जनता में इस कानून को लेकर अस्वीकृति से प्रदर्शन व विरोध जोरों शोरों से चला, वहीं मामला जस-तस शांत हुआ तो कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी। जिससे सीएए को अभी तक लागू नहीं किया जा सका। अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत में यह बताया की वैक्सीन के आते ही जैसे ही कोरोनावायरस पर नियंत्रण होना शुरू होगा, सीएए को लागू करने पर विचार होंगे।
बंगाल की पृष्ठभूमि से ही होगा मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो में अमित शाह ने ममता बनर्जी और प्रशासन पर जमकर हमला बोला। वहीं ममता बनर्जी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया। अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हाल ही में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को हिंसावादी कहा। अमित शाह ने कहा कि वह विपक्ष के हमले व उनके बेबुनियादी बयानों का जवाब लोकतांत्रिक भाषा में देंगे। अमित शाह ने बताया कि बीजेपी के नेताओं ने मिलकर यह तय किया है कि यदि बीजेपी पश्चिम बंगाल में जीतती है तो बंगाल की ही भूमि से मुख्यमंत्री पद का चयन होगा।