Aashisha Singh Rajput
सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए विपक्ष को लोकतंत्र को समझने की जरूरत की बात कहने के साथ-साथ किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए किसानों से अपील भी की। आगे की रिपोर्ट में जानिए प्रधानमंत्री ने राज्यसभा अभिभाषण में क्या कहा:-
∆ प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा अभिभाषण में कहा कि एमएसपी था, है और हमेशा रहेगा।
∆ प्रधानमंत्री ने कि किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील।
∆ सदन में मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना।
∆ भारत की युवा शक्ति के उज्ज्वल भविष्य और देश के नींव मजबूत करने की कहीं बात।
∆ भारत में सबसे तीव्र गति से टीकाकरण अभियान और फार्मेसी के क्षेत्र में भारत उभरकर सामने आया: पीएम मोदी
∆ सदन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया प्रधानमंत्री मोदी ने जोर
*राज्यसभा में पीएम मोदी का अभिभाषण*
सोमवार राज्यसभा अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसने के साथ-साथ कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों से आंदोलन खत्म करने की भी अपील की। राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन पर विपक्ष की हर बात का जवाब दिया वही तंज कसते हुए मोदी ने विपक्ष को लोकतंत्र समझने की जरूरत की भी बात कर डाली। वहीं किसानों को ध्यान में रखते हुए सदन में पीएम मोदी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी खत्म नहीं होने का भी आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर आज़ादी के 75वें पर्व को प्रेरणा का पर्व मनाने की बात कही। साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से भारत की जंग का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ‘आज दुनिया इस बात पर गर्व कर रही है कि भारत ने कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह लड़ाई जीतने का यश किसी सरकार को नहीं जाता है, लेकिन भारत को तो जाता है। विश्व के सामने आत्मविश्वास से बोलने में क्या जाता है।’
*आम आदमी पार्टी ने मांगा लिखित जवाब*
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद विपक्ष के बयानों के पलटवार भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच में आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया है। जिसमें सदन में प्रधानमंत्री द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी खत्म नहीं होने के आश्वासन पर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बात सरकार लिखकर दे। वहीं आगे ट्वीट में आम आदमी पार्टी ने लिखा कि MSP भाषण में नहीं, बल्कि कानून में चाहिए।