आशिषा सिंह राजपूत, नई दिल्ली
त्योहारों में तो हर कोई अपने घर जाता है। और यदि साल के पहले बड़े त्योहार की बात हो तो क्या कहना अगर होली पर आप भी घर जाने वाले हैं। और घर जाने का जरिया ट्रेन है तो खुश हो जाएं होली में घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक खुशखबरी दी है। जानें क्या है रेल यात्रियों के लिए यह खुशखबरी-
भारतीय रेलवे का निर्णय
होली में जो लोग ट्रेन के माध्यम से घर जाना चाहते हैं। उनके लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी कि अब यात्रियों को इन ट्रेनों में मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने इस बढ़ी हुई अवधी वाली ट्रेनों में 12 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रखा है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तामिलनाडु, पंजाब, चेन्नई, केरल, और मध्य प्रदेश की ट्रेनों के नाम शामिल हैं। इसके साथ-साथ भारतीय रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है।
कब और कैसे कर सकते हैं बुकिंग
आपको बता दें कि मार्च तक चलने वाली है यह स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग यात्रीगण 29 जनवरी से ही कर सकते हैं। यात्री टिकटों की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट व एप के माध्यम से कर सकते हैं।
बिहार में 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
मार्च में होली तक सामान्य ट्रेन सुविधा की अवधि बढ़ने के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल ने बिहार में 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। इन ट्रेनों के ठहराव एवं समय पहले की तरह ही रहेंगे। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इन सभी ट्रेनों में आवश्यक चीजें और उचित दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इनमें सभी ट्रेनों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।